यह ख़बर 09 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पिता ने तीन महीने की बच्ची को बेरहमी से पीटा, वेटिंलेटर पर आफरीन

खास बातें

  • बेंगलुरु के एक सरकारी अस्पताल वानी विलास में 3 महीने की बच्ची आफरीन वेंटिलेटर पर है जिसे उसके पिता द्वारा बेरहमी से पिटाई के बाद लाया गया है।
बेंगलुरु:

बेंगलुरु के एक सरकारी अस्पताल वानी विलास में 3 महीने की बच्ची आफरीन वेंटिलेटर पर है जिसे उसके पिता द्वारा बेरहमी से पिटाई के बाद लाया गया। इससे पूर्व बच्ची गुरुवार से आईसीयू में भर्ती थी।

डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची के दिमाग में सूजन और रक्तस्राव हो रहा है। बच्ची के शरीर पर पिटाई के निशान हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि बच्ची के पिता उमर फारुख ने बच्ची की बेरहमी से पिटाई की थी। उसे दीवार पर पटक दिया था।  बच्ची की मां ने पुलिस में बयान दिया है कि बच्ची का पिता लड़की के जन्म से खुश नहीं था। वहीं बच्ची की नानी ने बताया कि फारुख शुरू से ही बच्ची की मां से लड़ाई-झगड़ा और दहेज की मांग करता था। फारुख को आज बेंगलुरु की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।