दिल्ली : ड्रग्स तस्करी के आरोपी को पैसे लेकर छोड़ा, स्पेशल स्टाफ के 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

दिल्ली (Delhi Police) के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ में तैनात 3 पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है. मामला सामने आने के बाद तीनों को लाइन हाजिर किया गया है.

दिल्ली : ड्रग्स तस्करी के आरोपी को पैसे लेकर छोड़ा, स्पेशल स्टाफ के 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

पुलिसकर्मियों पर ड्रग्स गायब करने का भी आरोप है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • स्पेशल स्टाफ के 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
  • ड्रग्स तस्करी के आरोपी को पैसे लेकर छोड़ा
  • पुलिसकर्मियों पर ड्रग्स गायब करने का भी आरोप
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi Police) के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ में तैनात 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. तीनों पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है. दरअसल 14 जनवरी को सेंट्रल दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन आरोप के मुताबिक, एक आरोपी को पैसे लेकर छोड़ दिया गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप यह भी है कि पुलिस ने जब आरोपी को दिल्ली के एक इलाके से ड्रग्स तस्करी के आरोप में पकड़ा तो उनके पास से ड्रग्स बरामद हुई लेकिन उसमें से कुछ ड्रग्स को गायब कर दिया गया. बाकी बची ड्रग्स की बरामदगी दिखाई गई.

हत्या का आरोपी सात साल से भेष बदलकर रह रहा था, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

जब इस बात की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो शुरुआती जांच में एक सब-इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. अब इस मामले में और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. इसकी जांच जिला पुलिस अधिकारी को दी गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: सुरक्षागार्डों को नहीं लगी भनक, पीपीई किट पहनकर आया चोर