यह ख़बर 24 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

झारखंड : भाजपा विधायक ने तीन राजधानी ट्रेनों को रोका

खास बातें

  • झारखंड में एक भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ तीन राजधानी ट्रेनों को ट्रैक पर घंटों रोके रखा। भाजपा विधायक अमित यादव का कहना था कि वह सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक इन ट्रेनों को चलने नहीं देगा।
रांची:

झारखंड में एक भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ तीन राजधानी ट्रेनों को ट्रैक पर घंटों रोके रखा। भाजपा विधायक अमित यादव का कहना था कि वह सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक इन ट्रेनों को चलने नहीं देगा।

परकट्टा से इस भाजपा विधायक का कहना है कि इन राजधानी ट्रेनों का परसाबाद में एक स्टॉपेज होना चाहिए। करीब नौ बजे जब रेलवे के अधिकारियों ने विधायक से बात की और आश्वस्त किया कि रेलवे उनकी मांगों पर गौर करेगा तब जाकर विधायक और उनके समर्थक ट्रैक से हटे और ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए जा सकीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बताया जा रहा है कि दो ट्रेनें दिल्ली से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली थी और एक दिल्ली से ओडिशा की ओर जाने वाली थी। हावड़ा राजधानी को शरमातंड, सियालदाह राजधानी को परसाबाद और भुवनेश्वर राजधानी को कोडरमा रेलवे स्टेशनों पर रोका गया था।