Thunderstorm Alert: 70 नहीं 109 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आया था तूफान, आज है इन राज्यों पर खतरा

मौसम विभाग कलर कोडिंग के जरिये ये  सूचनाएं देता है. सबसे पहले ग्रीन कलर कोड के जरिए सूचना दी जाती है. उसके बाद येलो कलर फिर ऑरेंज कोड और सबसे लास्ट में रेड कलर कोड के जरिए सूचना दी जाती है.

Thunderstorm Alert: 70 नहीं 109 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आया था तूफान, आज है इन राज्यों पर खतरा

आज के लिए मौसम विभाग ने फिर जारी की है चेतावनी

खास बातें

  • मौसम विभाग की चेतावनी
  • आज फिर कई राज्यों में तूफान का खतरा
  • रविवार को 109 किमी प्रतिघंटा थी रफ्तार
नई दिल्ली:

रविवार की शाम को 109 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आये तूफान ने देश में 67 लोगों की जान ले ली है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी रफ्तार सिर्फ 70 किलोमीटर प्रतिघंटा आंकी गई थी. वहीं विभाग की ओर से दी गई नई सूचना के मुताबिक अभी तक इसका खतरा टला नहीं है. मौसम विभाग की ओर से इस बार ऑरेंज कैटेगरी की चेतावनी जारी की है. जिसका मतलब है कि इस तूफान में जानमाल का खतरा है. आपको बता दें कि मौसम विभाग कलर कोडिंग के जरिये ये  सूचनाएं देता है. सबसे पहले ग्रीन कलर कोड के जरिए सूचना दी जाती है. उसके बाद येलो कलर फिर ऑरेंज कोड और सबसे लास्ट में रेड कलर कोड के जरिए सूचना दी जाती है. ऑरेंज कलर कोडिंग के जरिए लोगों को आगाह किया जाता है कि हालात किसी भी वक्त बिगड़ सकते हैं और सबसे खतरनाक रेड कोड नोटिस का मतलब है कि जान-माल का बड़ा नुकसान होगा और लोग उस जगह को तुरंत खाली कर दें. विभाग की ओर से इस बार 14 मई से लेकर 18 मई तक चेतावनी जारी की गई है.

तूफान का कहर : दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक शख्स पर छत उड़कर गिरी, मौत

14 मई को लेकर आशंका 

  1. गरज के साथ तूफान-आंधी : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा
  2. तूफान-आंधी : उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, रायलसीमा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और पुदुचेरी.
  3. तेज बारिश : पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी ओडिशा
  4. लू- दक्षिण : पश्चिम यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा
  5. धूल भरी आंधी : राजस्थान के कुछ इलाके
allindiasevere 1
PM मोदी ने आंधी में लोगों की मौत पर जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

15 मई को लेकर आशंका
  1. तूफान (50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा) : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा मैदानी इलाके.
  2. तूफान या तेज आंधी : ओडिशा, दक्षिण कर्नाटक
  3. लू- राजस्थान और विदर्भ
उत्तर प्रदेश में 13 और 14 मई को कई जिलों में आंधी-तूफान की आशंका

16 मई को लेकर आशंका
  1. तूफान और तेज आंधी : ओडिशा
  2. लू- राजस्थान और विदर्भ

वीडियो : तूफान आये तो घबराये नहीं


17 मई को लेकर अनुमान
  • राजस्थान और विदर्भ में लू चलेगी
जब आंधी-तूफान के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका हो, तो इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल

18 मई को लेकर अनुमान
  • राजस्थान और विदर्भ में लू चलेगी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com