यह ख़बर 21 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तिहाड़ में कनिमोई से मिले करुणानिधि

खास बातें

  • द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में बंद अपनी पुत्री कनिमोई से इस महीने में दूसरी बार मुलाकात की।
नई दिल्ली:

द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में बंद अपनी पुत्री कनिमोई से इस महीने में दूसरी बार मुलाकात की। उच्चतम न्यायालय ने कल 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में कनिमोई की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। करुणानिधि अपनी पुत्री के साथ करीब 45 मिनट तक रहे। द्रमुक अध्यक्ष (88 वर्ष) करीब साढ़े चार बजे तिहाड़ जेल पहुंचे। करुणानिधि के साथ उनकी पत्नी रजथी अम्मल तथा पुत्र एवं केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरि भी थे। आज सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद करुणानिधि ने जेल उपाधीक्षक के कार्यालय में अकेले कनिमोई से करीब 20 मिनट तक बातचीत की और इस अवधि में परिवार का कोई सदस्य नहीं मौजूद था। सूत्रों ने बताया कि द्रमुक प्रमुख अपने साथ तमिलनाडु से पुत्री के लिए कुछ नमकीन लाए थे। 20 मिनट के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने कनिमोई से भेंट की। उन्होंने बताया कि कनिमोई और करुणानिधि मुलाकात के दौरान सामान्य दिख रहे थे और अधिकांश समय एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे। सूत्रों ने बताया, परिवार के अन्य सदस्य करीब 30 मिनट तक कनिमोई के साथ थे। वे तमिल में बात कर रहे थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com