तिरुपति मंदिर का निशुल्क भोजन कार्यक्रम खजाना 800 करोड़ रूपये का हुआ

तिरुपति मंदिर का निशुल्क भोजन कार्यक्रम खजाना 800 करोड़ रूपये का हुआ

तिरुपति :

भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन के वास्ते खजाने में राशि बढ़कर 800 करोड़ रूपये हो गई है, जिससे प्रशासन हर दिन अनुमानित एक लाख श्रद्धालुओं को भोजन करा पाएगा. शुरुआत में तीन दशक पहले कोष में महज कुछ लाख रुपये थे.

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने बताया कि 800 करोड़ रुपये के जमा चंदे से 60 करोड़ रुपये सालाना ब्याज की आय होती है और इस संपन्न प्राचीन मंदिर का प्रशासन देखने वाला टीटीडी हर साल 25 करोड़ रुपये निशुल्क भोजन के लिए देता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com