यह ख़बर 15 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कानून-व्यवस्था सुधारना सर्वोच्च प्राथमिकता : अखिलेश

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि सपा सरकार चुनाव घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे करने के लिए संकल्पबद्ध है।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून और व्यवस्था को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी सरकार अपने चुनाव घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे करने के लिए संकल्पबद्ध है।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश ने कहा, ‘‘प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति मजबूत करना सरकार की पहली प्राथमिकता है...अब तक हम दूसरों पर आरोप लगाते रहे हैं, अब यह हमारी जिम्मेदारी है।’’ विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत देने के लिए जनता के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ण बहुमत देकर जनता ने हमें बहुत सी बुराइयों से बचा लिया है। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करे।’’

प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने के वादे को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का संकल्प जताते हुए कहा, ‘‘बेरोजगारी भत्ते के लिए रजिस्ट्रेशन की भीड़ देखकर प्रदेश में छुपी हुई बेरोजगारी सामने आई है।’’ उन्होंने कहा कि शाम चार बजे कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बेरोजगारी भत्ते समेत तमाम महत्वपूर्ण मामलों पर फैसले लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान सपा लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए कोशिश करती रही। इस दौरान प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ गया और भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं टूट गईं।’’ अखिलेश ने हर कीमत पर लोकतंत्र की रक्षा करने का इरादा जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के ‘जनता दरबार’ की परम्परा को पुनर्जीवित किया जाएगा।

इस जिक्र पर कि सपा ने अपने घोषणापत्र में पूर्ववर्ती बसपा सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच के लिए आयोग गठित करने की बात कही है, उन्होंने कहा ‘‘पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार ने संगठित रूप ले लिया था। सपा भ्रष्टाचार के खिलाफ किए गए वादों को पूरा करेगी।’’

बेरोजगारी भत्ता और लैपटॉप आदि बांटने के सपा के चुनावी वादों को पूरा करने के लिए हजारों करोड़ रुपये की व्यवस्था संबंधी सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम इंतजाम करेंगे। भ्रष्टाचार रोक दिया जाए, तो काफी धनराशि की व्यवस्था हो जाएगी...जब पत्थरों और पार्कों पर इतना पैसा बहाया जा सकता है, तो विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण तथा शिक्षा संबंधी लाभकारी योजनाओं के लिए भी धन जुटाया जा सकता है।’’

इस सवाल पर कि केंद्रीय योजना आयोग को प्रदेश की योजनाओं के लिए रिपोर्ट भेजने में अब महज 15 दिन का समय बचा है, ऐसे में क्या प्रदेश सरकार पूर्ववर्ती सरकार द्वारा तैयार रिपोर्ट को ही भेज देगी, अखिलेश ने कहा, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण सवाल है। रिपोर्ट भेजने में पार्टी के घोषणापत्र के अनुरूप परिवर्तन किया जाएगा।’’ मंत्रिपरिषद में कथित तौर पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले विवादास्पद निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को शामिल किए जाने के बारे में सवाल होने पर अखिलेश ने कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि राजा भैया के विरुद्ध मुकदमे कब लगाए गए। वह तो (बसपा के शासनकाल में) जेल भी जा चुके हैं।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी को लेकर उठे विवाद के बीच सपा के केंद्र की संप्रग सरकार में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा, ‘‘दिल्ली के बारे में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) तय करेंगे। मेरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश का विकास और उसे आगे ले जाने की है, जिसके लिए मैं निरंतर प्रयास करता रहूंगा।’