ये है दिल्ली में बराक ओबामा का आज का कार्यक्रम...

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ठीक 12 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की राष्ट्रपति भवन के भव्य प्रांगण में अगवानी करेंगे। इसकी बड़े स्तर पर तैयारी की गई है।

स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के मुताबिक सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी फोरकोर्ट पहुंचेंगे, जहां चीफ ऑफ प्रोटोकॉल उन्हें रिसीव करेंगे।

उसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वहां आएंगे जहां रेड कारपेट पर मोदी उन्हें रिसीव करेंगे।

राष्ट्रपति के फोरकोर्ट पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद राष्ट्रपति भवन के सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को एस्कोर्ट करके फोरकोर्ट लाएंगे। ओबामा के फोरकोर्ट पहुंचते ही राष्ट्रपति उन्हें रिसीव करेंगे। फिर ओबामा को पीएम मोदी से मिलवाएंगे।

फिर सबका एक साथ फोटो होगा, जिसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर की प्रक्रिया शुरू होगी। गार्ड ऑफ ऑनर और रॉयल सैल्युट के बाद चीफ ऑफ प्रोटोकॉल ओबामा को राष्ट्रपति और पीएम के पास ले जाएंगे। फिर ओबामा को काउंसिल ऑफ मिनिस्टर से मिलवाया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ओबामा के डेलीगेशन से मिलवाया जाएगा। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर का कार्यक्रम खत्म होगा।