Top 5 News : नोटबंदी पर कृषि मंत्रालय का यू-टर्न, संसद की स्थायी समिति के सामने पेश हुए उर्जित पटेल

कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने जो नया बैकग्राउंड नोट पेश किया है, उसमें दावा किया गया है कि नोटबंदी का खेती सेक्टर पर अच्छा असर पड़ा.

Top 5 News : नोटबंदी पर कृषि मंत्रालय का यू-टर्न, संसद की स्थायी समिति के सामने पेश हुए उर्जित पटेल

कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने नोटबंदी के प्रभाव पर नया बैकग्राउंड नोट पेश किया है.

नई दिल्ली :

खेती-किसानी पर नोटबंदी (Demonetization) के असर को लेकर अपने पहले के रुख पर कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने यू-टर्न ले ली है. मंत्रालय ने जो नया बैकग्राउंड नोट पेश किया है, उसमें दावा किया गया है कि नोटबंदी का खेती सेक्टर पर अच्छा असर पड़ा. दूसरी तरफ, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल मंगलवार को संसद की स्टैंडिंग कमेटी (स्थायी समिति) के समक्ष पेश हुए और नोटबंदी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में फंसे कर्ज (एनपीए) की स्थिति समेत अन्य मामलों के बारे में जानकारी दी है. वहीं, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 (Rajasthan assembly election 2018) में वोटरों को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कई लुभावने वादे किए हैं. मध्य प्रदेश की बात करें तो विधानसभा चुनाव  के लिए मतदान 28 नवंबर को होगा. सोमवार से प्रचार का शोर और नेताओं की बेलगाम बयानबाजी थम गई है. इस चुनाव में बीजेपी चौथी बार सरकार बनाने की कोशिश में है वहीं सत्ता विरोधी लहर के सहारे कांग्रेस राज्य में वनवास खत्म करने की कोशिश में हैं. बॉलीवुड की बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'केदारनाथ (Kedarnath)' 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बिटिया सारा अली खान जी-जान से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं. 


1 - नोटबंदी पर कृषि मंत्रालय का यू-टर्न, पहले माना किसानों पर पड़ा बुरा असर, अब कही यह बात...

नोटबंदी पर कृषि मंत्रालय का यू-टर्न, पहले माना किसानों पर पड़ा बुरा असर, अब कही यह बात...

खेती-किसानी पर नोटबंदी के असर को लेकर अपने पहले के रुख पर कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने यू-टर्न ले ली है. 

2 -  संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए RBI गवर्नर उर्जित पटेल, बोले- नोटबंदी का प्रभाव क्षणिक था

संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए RBI गवर्नर उर्जित पटेल, बोले- नोटबंदी का प्रभाव क्षणिक था

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने नोटबंदी को लेकर कहा कि नोटबंदी का प्रभाव क्षणिक था. वे मंगलवार को संसद की स्टैंडिंग कमेटी (स्थायी समिति) के समक्ष पेश हुए.  

3 - राजस्थान में BJP का चुनावी घोषणा पत्र जारी: 50 लाख नौकरियों का वादा, बेरोजगारों को 5 हजार रुपये का भत्ता 

राजस्थान में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र: 50 लाख नौकरियों का वादा, बेरोजगारों को 5 हजार रुपये का भत्ता

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र ‘राजस्थान गौरव संकल्प 2018' जारी किया है. घोषणापत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए कई वायदे किये गए हैं. 

4 - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : तीनों ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार, लेकिन कौन-कितना है पढ़ा-लिखा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : तीनों ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार, लेकिन कौन-कितना है पढ़ा-लिखा

मध्य प्रदेश की बात करें तो विधानसभा चुनाव  के लिए मतदान 28 नवंबर को होगा. सोमवार से प्रचार का शोर और नेताओं की बेलगाम बयानबाजी थम गई है. 

5 - 'तैमूर' को गोद में लेकर फिल्म प्रमोशन पर पहुंचीं सारा अली खान, भाई-बहन की Photo हुईं वायरल
 
'तैमूर अली खान' को गोद में लेकर 'केदारनाथ' के प्रमोशन पर पहुंचीं सारा अली खान, भाई-बहन की Photo हुईं वायरल

सारा अली खान हाल ही में 'केदारनाथ' के को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ 'सा रे गा मा पा' के सेट पर प्रमोशन के लिए पहुंचीं. खास यह कि फिल्म प्रमोशन के समय उनके छोटे भैया तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) उनके साथ थे. 

VIDEO: राजस्थान में राजपूत वोटों पर नजर, कांग्रेस और बीजेपी ने लगाया जोर


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com