Coronavirus: बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में COVID-19 के सबसे ज्यादा नए केस, शीर्ष 5 राज्यों से दिल्ली बाहर

India Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 9 लाख के पार पहुंच गए हैं

Coronavirus: बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में COVID-19 के सबसे ज्यादा नए केस, शीर्ष 5 राज्यों से दिल्ली बाहर

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के पार (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 9 लाख के पार पहुंच गए हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 28,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में जिन शीर्ष राज्यों में COVID-19  के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र पहले पायदान पर है. महाराष्ट्र में एक दिन 6497 नए कोरोना के मामले आए हैं. 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. महाराष्ट्र के बाद नए कोरोना मामलों के लिहाज से दूसरे स्थान पर तमिलनाडु (4328) है. तीसरे स्थान पर कर्नाटक (2738), चौथे पर आंध्र प्रदेश (1935), और पांचवें पर उत्तर प्रदेश (1654) है. हालिया आंकड़ों में जिन 5 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं, उनमें दिल्ली नहीं है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए हर शनिवार और रविवार बंदी की घोषणा की है. 

वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में 193 लोगों की मौत हुई है. इसी प्रकार, कर्नाटक में 73, तमिलनाडु में 66, दिल्ली में 40 और आंध्र प्रदेश में 37 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9,06,752 हो गया है. पिछले 24 घंटों में 553 लोगों की वायरस से मौत हुई है जबकि 28,498 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23,727 हो गई है. देश में अभी तक कुल 5,71,460 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. मरीजों का रिकवरी रेट 63.02 प्रतिशत पर है. 

वीडियो: दिल्ली में 20 हजार से कम कोरोना के एक्टिव केस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com