टॉपर्स ने बताया 99 फीसदी अंक हासिल करने के पीछे का राज

टॉपर्स ने बताया 99 फीसदी अंक हासिल करने के पीछे का राज

आर्कय चैटर्जी

कोलकाता:

आईसीएससी बोर्ड की 10वीं और आईएससी की 12वीं की परीक्षा में टॉपर हुए दोनों ही छात्र कोलकाता से हैं। यहां विवेकानंद मिशन स्कूल के छात्र आर्कय चैटर्जी ने 12वीं बोर्ड में 99.75 फीसदी अंक हासिल किए, जबकि सेंट जेवियर्स कॉलिजियेट स्कूल के शौगत चौधरी 99.20 फीसदी अंक के साथ 10वीं में टॉप पर रहें। हालांकि उनके साथ दो और छात्रों ने भी इतने ही अंक हासिल किए हैं।

इन दोनों में से किसी को भी अपने टॉप करने की उम्मीद नहीं थी और जब उन्होंने टीवी पर अपना नाम सुना तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। इस पर सौगत कहते हैं, 'हम रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट खोल रहे थे, जब उन्होंने कहना शुरू किया कि सेंट जेवियर्स कोलकाता के सौगत चौधरी ने आईसीएससी में टॉप किया है। और कुछ देर के लिए मैं सोचता रहा कि यह कौन है? फिर खयाल आया कि अरे यह तो मैं ही हूं।'


वहीं आर्कय चैटर्जी का अनुभव भी धड़कने रुकने जैसा था। वह कहते हैं, 'जब उन्होंने मेरा नाम लिया तो मैं हैरान रह गया।'

इन दोनों टॉपर्स में कई चीज़े समान हैं, जैसे परीक्षा से तीन महीने पहले से 10 से 14 घंटे पढ़ना, फेसबुक से दूर रहना और कोई भी फिल्म नहीं देखना। जब इन छात्रों के इतने अच्छे नंबरों का राज़ पूछा गया तो उन्होंने यह बात बताई।

आर्कय की मां मोनिदीपा चैटर्जी कहती हैं, 'वह अपनी पढ़ाई को लेकर हमेशा से बेहद गंभीर रहा है, इसलिए हमे कभी इसे कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं महसूस हुई।' वहीं उसके पिता कहते हैं, 'मेरा योगदान इसके लिए किताबें लाना और इसके लक्ष्य तय करना भर था।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं सौगत के पिता भी कहते हैं उन्होंने अपने बच्चे पर कभी दबाव नहीं डाला। उन्होंने कहा, 'स्कूल में ज्यादातर बार वह दूसरे स्थान पर रहता था। इसलिए मैं इसकी खिंचाई किया करता था। यहां उसके पास सिर्फ ऊपर जाने का ही रास्ता था और उसने यह कर दिया।'