अरुणाचल के सुदूर पूर्वी हिस्से में शनिवार को दिखेगा साल का पहला चंद्रग्रहण

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोलकाता:

साल 2015 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण अरुणाचल प्रदेश के सुदूर पूर्वी हिस्से के कुछ जगहों पर शनिवार पूरी तरह नजर आएगा।

एमपी बिड़ला ताराघर के रिसर्च एंड एकेडमिक एमपी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के निदेशक डॉ. देबीप्रसाद दुआर ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश के तेजू और रोइंग में चंद्रोदय के बाद चार मिनट 43 सेंकेंड तक पूर्ण चंद्रगहण नजर आएगा। चंद्रगहण के दौरान जहां चंद्रमा ऊपर उठेगा, वे स्थान डिब्रूगढ़, इंफाल, कोहिमा और पोर्ट ब्लेयर हैं।'

उन्होंने बताया कि कोलकाता समेत बाकी भारत में लोग अपनी अपनी भौगोलिक अवस्थिति के अनुसार चंद्रोदय के साथ अलग अलग अंश तक आंशिक चंद्रग्रहण देख पाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चंद्रग्रहण तीन बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। वह करीब पांच बजकर 27 मिनट पर पूर्ण ग्रहण की स्थिति में पहुंचेगा और पांच बजकर 32 मिनट तक इस स्थिति में रहेगा। आंशिक चंद्रग्रहण सात बजकर 14 मिनट तक रहेगा।