महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस की सुरक्षा के चलते लोग हुए परेशान, सीएम ने मांगी माफी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की फाइल तस्वीर

मुंबई:

नेताओं के वीआईपी कल्चर से आम लोगों को जो परेशानी होती है, उसकी एक झलक रविवार को मुंबई में देखने को मिली, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक रोक दिया गया।

दरअसल, कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने से जुड़ा एक कार्यक्रम था जिसमें सीएम और कई नामी चेहरे पहुंचे थे, NSCI क्लब में हो रहे इस कार्यक्रम के चलते बाहर ट्रैफिक को रोक दिया गया जिस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

क्लब के सदस्यों को भी सीएम की मौजूदगी के चलते कल्ब में घुसने नहीं दिया गया। इससे नाराज़ लोगों ने प्रदर्शन किया।  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, जब सीएम देवेंद्र फडणवीस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने ट्वीट कर पूरी घटना पर माफी मांगी। उन्होंने ट्वीट पर लिखा, पुलिस की ओर से व्यर्थ में रोके गए लोगों से मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, राज्य में लोगों ने मुझे अक्सर ट्रैफिक सिग्नल पर रुकते हुए देखा है। मैं वीआईपी कल्चर में विश्वास नहीं रखता। जब तक कोई इमरजेंसी या किसी प्रकार के ख़तरे का इनपुट न हो पुलिस को लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए।