विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 31, 2020

"यात्रा बेहद आरामदायक": रेल मंत्री ने किया कर्नाटक के रेल ट्रैक का वॉटर ग्लास टेस्ट

रेल मंत्री ने ट्वीट किया कि यह रेलवे द्वारा कर्नाटक में बेंगलुरु-मैसुरु के बीच पटरियों की मरम्मत का नतीजा है और यह सभी को देखना चाहिए.

Read Time: 2 mins
बेंगलुरु-मैसुरु 130 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 40 करोड़ रुपये से मरम्मत कार्य किया गया.
बेंगलुरु:

रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्रियों की आरामदायक सुविधाओं की जानकारी अक्सर सोशल मीडिया के जरिये देते रहते हैं. पीयूष गोयल ने रविवार को कर्नाटक के रेल ट्रैक पर ऐसा ही वॉटर ग्लास टेस्ट किया. उन्होंने उनके डिब्बे की टेबल पर रखे गए पानी से भरे एक ग्लास का वीडियो जारी किया, जिसमें यात्रा के दौरान एक बूंद भी बाहर नहीं छलका.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बेंगलुरु-मैसुरु रेलमार्ग पर पटरियों के मरम्मत के बाद तेज गति से यात्रा के दौरान का यह वीडियो जारी किया. उन्होंने लिखा कि डिब्बे में उनकी टेबल पर गिलास में भरा पानी का एक बूंद भी छलक कर बाहर नहीं आया. मंत्री ने शुक्रवार रात को एक ट्वीट कर वीडियो साझा किया. इसमें दिख रहा है कि डिब्बे में बने टेबल पर गिलास में पानी भरकर रखा गया है लेकिन उससे एक बूंद पानी भी बाहर नहीं छलका.

मंत्री ने ट्वीट किया कि यह रेलवे द्वारा कर्नाटक में बेंगलुरु-मैसुरु के बीच पटरियों की मरम्मत का नतीजा है और यह सभी को देखना चाहिए. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि 130 किलोमीटर लंबे मार्ग पर छह महीने में 40 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कार्य किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
loK Sabha Election Result:बीजेपी के '400 पार'के नारे का क्या हुआ? विपक्ष ने कैसी रोकी एनडीए की रफ्तार
"यात्रा बेहद आरामदायक": रेल मंत्री ने किया कर्नाटक के रेल ट्रैक का वॉटर ग्लास टेस्ट
EXIT POLL में 'मोदी की गारंटी': BJP को किस राज्य में कितनी सीटें, देखिए पूरी लिस्ट
Next Article
EXIT POLL में 'मोदी की गारंटी': BJP को किस राज्य में कितनी सीटें, देखिए पूरी लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;