यह ख़बर 19 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सपा, तृणमूल ने दिया सरकार का 'साथ', एनसीटीसी पर संशोधन प्रस्ताव गिरा

खास बातें

  • संसद के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्वारा दिए गए अभिभाषण में से आतंकवाद विरोधी संस्था एनसीटीसी के गठन का जिक्र हटाने के लिए बीजेपी द्वारा दिया गया संशोधन प्रस्ताव लोकसभा में गिर गया है।
नई दिल्ली:

संसद के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्वारा दिए गए अभिभाषण में से आतंकवाद विरोधी संस्था एनसीटीसी के गठन का जिक्र हटाने के लिए बीजेपी द्वारा दिया गया संशोधन प्रस्ताव लोकसभा में गिर गया है।

वोटिंग के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने वॉकआउट किया, जबकि मायावती की बहुजन समाज पार्टी के सांसद गैरहाजिर रहे। वहीं समाजवादी पार्टी ने सरकार के पक्ष में वोट डाला है। प्रस्ताव के पक्ष में 141 और विपक्ष में 227 वोट पड़े।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं प्रधानमंत्री ने एनसीटीसी पर कहा कि जल्द ही इस मुद्दे पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक  बुलाई जाएगी।