यह ख़बर 02 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तृणमूल ने कहा, आग से खेल रही है कांग्रेस

खास बातें

  • तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस उसे नजरअंदाज कर आग से खेलने का काम कर रही है।
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस उसे नजरअंदाज कर आग से खेलने का काम कर रही है। पार्टी ने कहा कि लोकपाल विधेयक में लोकायुक्तों के गठन वाले प्रावधान पर वह केंद्र सरकार के साथ समझौता नहीं करेगी क्योंकि यह प्रावधान राज्यों की आजादी पर कुठाराघात करता है।
तृणमूल के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा, "यदि मैं गलत नहीं हूं तो हमने 137 संशोधन पेश किए हैं और ये सभी संशोधन लोकपाल विधेयक में मौजूद लोकायुक्तों के गठन वाले प्रारूप से सम्बंधित हैं।" उन्होंने कहा, "सरकार को सभी संशोधनों पर सहमत होना होगा अन्यथा लोकपाल विधेयक पर हम सरकार के साथ नहीं होंगे।"
रॉय ने कहा, "लोकपाल विधेयक का यह प्रावधान राज्यों की स्वतंत्रता पर प्रहार करता है जिसकी हम अनुमति नहीं दे सकते। इस बारे में हमें अंधेरे में रखा गया।"
रॉय ने कहा, "कांग्रेस आग के साथ खेल रही है और इस तरह की चीजें जारी रहीं तो उन्हें परिणाम भुगतना होगा।"


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com