त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने डायना हेडन से जुड़ी टिप्पणी के लिए खेद जताया

बिप्लब देब कहा कि मैं राज्य के हथकरघा उद्योग के बेहतर विपणन के तरीके को लेकर बात कर रहा था.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने डायना हेडन से जुड़ी टिप्पणी के लिए खेद जताया

बिप्लब देब की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने डायना हेडन को लेकर दिए अपने बयान पर शुक्रवार को खेद जताया है. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था. अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही देब ने कहा था कि डायना हेडन का मिस वर्ल्ड खिताब जीतने पहले से ही फिक्स था. साथ उन्होंने हेडन की सुंदरता को लेकर भी टिप्पणी की थी.

यह भी पढ़ें: बिप्लब के फिर 'बिगड़े बोल' : डायना हेडन इंडियन ब्यूटी नहीं, उनकी जीत फिक्स थी

उन्होंने कहा कि मैं राज्य के हथकरघा उद्योग के बेहतर विपणन के तरीके को लेकर बात कर रहा था. अगर किसी को बुरा लगा या किसी को अपमानित महसूस हुआ तो मैं उसके लिए खेद जताता हूं. मैं सभी महिलाओं का अपनी मां की तरह सम्मान करता हूं. वहीं डायना हेडन ने अपनी जीत पर सवाल करने के लिए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब की आलोचना करते हुए कहा कि यह आहत करने वाला बयान है और गेहुंए रंग को लेकर भारतीयों की सोच का पता चलता है जबकि उन्हें इसपर गर्व होना चाहिए.

VIDEO: त्रिपुरी सीएम ने रखी अपनी बात.


अभिनेत्री ने कहा कि वह बचपन से ही उस बनी बनाई मानसिकता से लड़ती रही है जिसमें ‘गोरे रंग ’ को प्राथमिकता दी जाती है.  (इनपुट भाषा से) 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com