पूर्व वित्त सचिव एससी गर्ग के तबादले के बाद संप्रभु बॉन्ड पर विवाद खुलकर सामने आया

बजट पेश होने के तीन हफ्ते के अंदर विदेश में संप्रभु बॉन्ड (Sovereign Bond) जारी करने का प्रस्ताव सवालों के घेरे में है. 

पूर्व वित्त सचिव एससी गर्ग के तबादले के बाद संप्रभु बॉन्ड पर विवाद खुलकर सामने आया

पूर्व वित्त सचिव एस सी गर्ग

नई दिल्ली :

बजट पेश होने के तीन हफ्ते के अंदर विदेश में संप्रभु बॉन्ड (Sovereign Bond) जारी करने का प्रस्ताव सवालों के घेरे में है. ये विवाद खुल कर तब सामने आया जब सरकार ने पूर्व वित्त सचिव एस सी गर्ग का ट्रांसफर कर दिया. संप्रभु बॉन्ड के ज़रिए विदेशों से पैसा जुटाने का ये प्रस्ताव क्या विवादों में घिर गया है? ये सवाल वित्त सचिव रहे एससी गर्ग के तबादले से उठ रहा है. इससे नाराज़ बताए जा रहे गर्ग वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं, हालांकि दावा कर रहे हैं कि सरकार में किसी ने प्रस्ताव पर कभी सवाल नहीं उठाया. सूत्रों के मुताबिक एस सी गर्ग के वित्त मंत्रालय से हटने के बाद नए सचिव ने कार्यभार संभाला है जो नए सिरे से इस प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं.  

वरिष्ठ नौकरशाह एससी गर्ग बोले, VRS का ट्रांसफर से कोई लेना-देना नहीं, पहले ही हुई थी PMO से चर्चा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खबर ये भी है कि प्रस्ताव को आगे विचार के लिए एक समिति के पास भेजा जा सकता है. संप्रभु बॉन्ड की गारंटी सरकार देती है, लेकिन 1991 के आर्थिक सुधार कार्यक्रम के समय से ही इस विकल्प का विरोध होता रहा है. अब विरोध संघ परिवार के अंदर से भी हो रहा है. जानकार मानते हैं कि संप्रभु बॉन्ड जारी करने का एक ख़तरा भी है. ये बॉन्ड विदेशी करेंसियों में ही होता है और अगर रुपया किसी भी वजह से गिरा तो सरकार की देनदारी बड़ी होती जाएगी. साफ है, विवाद बड़ा होता जा रहा है और सरकार को इसे जल्दी सुलझाना होगा.