डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम के दायरे में लाएगी सरकार

डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम के दायरे में लाएगी सरकार

सरकार श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम में बदलाव पर विचार कर रही है (फाइल फोटो)

कोच्ची:

केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया पत्रकारों को भी श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम के दायरे में लाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कोच्ची में यह बात कही. उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए सरकार श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम में संशोधन करेगी ताकि इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को भी इसके दायरे में लाया जा सके.

उन्होंने कहा कि वे श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम के तहत डिजिटल मीडिया समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक चैनलों को लाने के लिए कदम उठा रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो सरकार अधिनियम में संशोधन करेगी.’दत्तात्रेय यहां बीजेपी एर्णाकुलम लोकसभा क्षेत्र के नेतृत्व सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com