यह ख़बर 22 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बंगाल : मालदा के अस्पताल में 20 नवजातों की मौत

खास बातें

  • मालदा के सरकारी अस्पताल में शनिवार को चार और बच्चों की मौत हो गई, जिसके बाद पिछले एक हफ्ते में मौत का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है।
मालदा:

पश्चिम बंगाल के मालदा के सरकारी अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को यहां चार और बच्चों की मौत हो गई, जिसके बाद पिछले एक हफ्ते में मौत का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है।

गौरतलब है गुरुवार को राज्य के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने यहां के सरकारी अस्पतालों का दौरा किया था, लेकिन बावजूद इसके चार और बच्चों की मौत ने राज्य प्रशासन को कटघरे में ला दिया है। लंबे वक्त से मालदा के सरकारी अस्पतालों पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 100 से अधिक नवजातों की मौत हो गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com