यह ख़बर 11 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पुणे मोटरबाइक विस्फोट में दो घायल

पुणे:

पुणे में गुरुवार को एक मोटरबाइक पार्किंग क्षेत्र में हुए विस्फोट में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए।
 
फराजखाना पुलिस थाने के बाहर पार्किंग क्षेत्र में हुए विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है।
 
पुलिस, आतंकवाद निरोधी दस्ते, बम निरोधक दल और प्रशिक्षित कुत्तों की फौज को विस्फोट की जांच और छानबीन के काम में लगाया गया है।
 
पुलिस आयुक्त सतीश माथुर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ की मदद से घटना को अंजाम दिया गया होगा, लेकिन पूरा खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।
 
गृह मंत्री आर. आर. पाटिल ने कहा कि घबराने की बात नहीं है। जनता को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने जनता से सरकार और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
 
विस्फोट में पार्किंग क्षेत्र में खड़ी दूसरी कई मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा है।


 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com