स्वाइन फ्लू का खतरा : दिल्ली में स्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत

नई दिल्ली:

दिल्ली में स्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत हो गई है। महिला ने राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थी। स्वाइन फ्लू से दिल्ली में तीन और एनसीआर में दो लोगों की मौत हुई है यानी एनसीआर में कुल पांच लोग मारे गए हैं।

दरअसल, दिल्ली के कई इलाकों से लोगों के स्वाइन फ्लू से प्रभावित होने की खबर है। वहीं लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के एक सीनियर डॉक्टर को भी स्वाइन फ्लू हो गया है। उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रशासन के मुताबिक, 22 अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के चलते ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। साथ ही पांच निजी अस्पतालों
को भी अलर्ट पर रखा गया है।दिल्ली- एनसीआर में स्वाइन फ्लू के 30 नए मामले सामने आए हैं।