यह ख़बर 13 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री निवास के सामने दो लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास

खास बातें

  • महासमुंद के पिथौरा ब्लॉक में शिक्षाकर्मी नियुक्ति में हुए धांधली में जांच की मांग को लेकर दो ग्रामीण किसानों को आत्मदाह का प्रयास करते पकड़ा गया है।
महासमुंद:

महासमुंद जिला के पिथौरा ब्लॉक में शिक्षाकर्मी नियुक्ति में हुए धांधली में जांच की मांग को लेकर दो ग्रामीण किसानों को आत्मदाह का प्रयास करते पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि इन दोनों ग्रामीणों ने सप्ताहभर पूर्व जिला प्रशासन से महासमुंद जिला में 186 शिक्षाकर्मी के नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़ा की जांच की मांग की थी। इन लोगों ने उचित कार्रवाई किए जाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने की दशा में मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई थी। चेतावनी के चलते मुख्यमंत्री निवास के समक्ष सुरक्षा इंतजाम किया गया था और फायर ब्रिगेड के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। बावजूद इसके बाद दोनों ग्रामीण मुख्यमंत्री निवास के समक्ष पहुंचकर अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास करते धरे गए।