दिल्‍ली: 'देवदूत' साबित हुए पुलिसकर्मी, आत्‍महत्‍या की कोशिश कर रहे युवक की इस तरह बचाई जान..

घटना गुरुवार रात करीब 10:30 बजे की है जब तिलक नगर का रहने वाला 30 साल का युवक वेस्ट एन्क्लेव के पास आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर से आत्महत्या करने के इरादे से लटक गया था.

दिल्‍ली: 'देवदूत' साबित हुए पुलिसकर्मी, आत्‍महत्‍या की कोशिश कर रहे युवक की इस तरह बचाई जान..

पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए युवक को खुदकुशी करने से बचाया

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में दो पुलिसकर्मियों ने 'देवदूत' बनकर आत्‍महत्‍या करने को आमादा एक युवक की जान बचाई. यह युवक आत्महत्या के लिए फ्लाईओवर से लटक गया था. वह नीचे गिरने ही वाला था कि दो पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुँचकर उसके हाथ कसकर पकड़ लिए और ऊपर खींच लिया. यही नहीं, पुलिस ने फ्लाईओवर के नीचे कूड़े से भरा एमसीडी का ट्रक भी लगवा दिया जिससे अगर उनके (पुलिसकर्मियों के) हाथ की पकड़ ढीली भी पड़ जाए और शख्स नीचे गिरे तो ट्रक के ऊपर गिरने के कारण उसकी जान बच जाए.

पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार रात करीब 10:30 बजे की है जब तिलक नगर का रहने वाला 30 साल का युवक वेस्ट एन्क्लेव के पास आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर से आत्महत्या करने के इरादे से लटक गया. इसी समय मंगोलपुरी थाने में तैनात कांस्टेबल धीरज और कांस्टेबल जयप्रकाश वहां पहुँच गए. उन्होंने फ्लाईओवर से ऊपर से इस युवक के हाथ जोर से पकड़ लिए जिससे वह नीचे न गिर पाए. इसके बावजूद युवक मानने को तैयार नहीं था, ऐसे में दोनों पुलिसकर्मियों ने वहां से गुजर रहे एमसीडी के कूड़े से भरे ट्रक को रुकवा कर फ्लाईओवर के नीचे खड़ा कर लिया गया ताकि हाथ की पकड़ ढीली पड़े और युवक नीचे गिरे भी तो कचरे से भरे ट्रक में गिरे और उसकी जान बच जाए. दोनों बहादुर पुलिसकर्मियों ने पूरा जोर लगाकर इस युवक को ऊपर खींच लिया और उसकी जान बचा ली. जानकारी के अनुसार, इस युवक के परिवार में पत्‍नी और बेटा है. वह बेरोजगार है और इस कारण घर में आये दिन उसका झगड़ा होता रहता था.

(आत्‍महत्‍या किसी समस्‍या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेल्‍पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्‍नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्‍ध)