कोलकाता रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी और उनका एक भारतीय साथी गिरफ्तार

बांग्लादेश के एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के दो संदिग्ध सदस्यों और उनके एक भारतीय साथी को मंगलवार को शहर पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोलकाता रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

कोलकाता रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी और उनका एक भारतीय साथी गिरफ्तार

फाइल फोटो

कोलकाता:

बांग्लादेश के एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के दो संदिग्ध सदस्यों और उनके एक भारतीय साथी को मंगलवार को शहर पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोलकाता रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने बताया कि बांग्लादेश के सिलहट के रहने वाले शमशाद मियां उर्फ तनवीर सैफुल उर्फ तुषार विश्वास और खुलना के रहने वाले रिजाउल इस्लाम उर्फ रियाज डेढ़ साल पहले भारत में घुस आये थे. उन्होंने बताया कि शमशाद इंजीनियर है और उसके पास तुषार विश्वास नाम का पैन कार्ड मिला. उनके पास से पचास आधार कार्ड और हाथ से लिखी पर्चियां मिली हैं जिनमें शहर के धर्मातला और पार्क स्ट्रीट जैसे इलाकों के नाम हैं.

यह भी पढ़ें - आतंकी का खुलासा, पढ़ाई के नाम पर अवैध रूप से भारत आते हैं बांग्लादेशी युवक

एसटीएफ के उपायुक्त ने कहा कि रासायनिक पदार्थों की कुछ जानीमानी दुकानों के विजिटिंग कार्ड भी जब्त किये गये. पुलिस को संदेह है कि उन्होंने बम बनाने के लिए इन दुकानों से रासायनिक पदार्थ खरीदे. उन्होंने कहा कि उनके भारतीय साथी की पहचान मनोतोष डे उर्फ मोना के रूप में की गयी है जो पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बसीरहाट का निवासी है. वह कथित शस्त्र विक्रेता है.

शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बांग्लादेश के प्रतिबंधित इस्लामी आतंकी संगठन ‘अंसार बांग्ला’ के दो संदिग्ध सदस्यों और उनके भारतीय साथी को दोपहर दो बजे कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। वे एक दूसरे से मिलने गये थे.

​यह भी पढ़ें - यूपी एटीएस ने मुजफ्फरनगर में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया, फर्जी दस्तावेज मिले

उन्होंने कहा कि शमशाद मियां और रिजाउल इस्लाम का हाथ बांग्लादेश में 17 ब्लॉगरों की हत्या में होने का संदेह है. अधिकारी ने कहा कि जांच बहुत शुरुआती स्तर पर है और हमें इन लोगों से पूछताछ करनी होगी और पता लगाना होगा कि उनकी साजिश क्या थी और इस दौरान वे कहां रह रहे थे. सभी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

VIDEO: MoJo: दिल्ली में सरेआम मुठभेड़, 5 बदमाश दबोचे गए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com