यह ख़बर 06 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

विमान का टायर फटा, हवाई यातायात मध्याहन बाद शुरू हो सका

जयपुर:

जयपुर के सांगानेर हवाई अडडे पर रविवार की रात गुवाहाटी से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान एआई 890 को दिल्ली में घने कोहरे के कारण जयपुर की ओर मोड़ देने के बाद उतरते समय टायर फटने के कारण सांगानेर हवाई अड्डे पर यातायात आज मध्याह्न बाद शुरू हो सका।

सांगानेर हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया के विमान को बड़ी मशक्कत के बाद रनवे से हटाया जाने के बाद सुरक्षा जांच के बाद हवाई अड्डे से विमानों का आवागमन शुरू किया गया।

सांगानेर हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार गुवाहाटी से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में सवार 173 यात्री और चालक दल के सदस्य उस समय बाल-बाल बच गए जब दिल्ली में घने कोहरे के कारण विमान से जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे की ओर मोड दिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जयपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान का एक टायर फट गया और इसका एक ब्लेड टूट गया। विमान में सवार सभी यात्रियों को देर रात ही बसों से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया था।