यह ख़बर 19 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

6 दिन से सुरंग में फंसा श्रमिक जीवित निकला

खास बातें

  • निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिक को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सुरंग के निर्माण का काम उदयपुर की झादोल तहसील में चल रहा है।
Udaipur:

निर्माणाधीन सुरंग में पिछले छह दिन से फंसे एक श्रमिक को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस सुरंग के निर्माण का काम उदयपुर जिले की झादोल तहसील में चल रहा है और यह ढह गई थी। 40 वर्षीय नरायण सिंह नामक इस श्रमिक को 24 घंटे बचाव कार्य में जुटे 30 इंजीनियरों और 100 मजदूरों ने बुधवार तड़के सवा तीन बजे के करीब सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सिंह इतना भयभीत था कि उसने किसी से कोई बात नहीं की। डॉक्टरों की टीम उसकी जांच में जुटी हुई है। उसे सुरंग से बाहर उसके भाई मामराज और कुछ इंजीनियरों ने मिलकर निकाला। सुरंग के बाहर डोडावाली गांव के प्रशासकीय अधिकारीऔर मीडिया कर्मी सिंह को जीवित अवस्था में बाहर निकाले जाने का इंतजार कर रहे थे। सिंह डोडावली और झादोल तहसील के राइता के बीच निर्माणाधीन 3.3 किलोमीटर लंबी सुरंग के अंदर काम कर रहा था कि तभी पिछले मंगलवार को सुरंग ढह गई और सारा मलबा उस पर आ गिरा, जिससे वह सुरंग के अंदर ही फंसा रह गया। इस सुरंग का निर्माण उदयपुर शहर में पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए किया जा रहा है। शुक्रवार को इस सुरंग में एक पाइप डाला गया था और तभी सिंह के साथ संपर्क साधा जा सका। उसके बाद से ही बचाव दल सिंह को बचाने के काम में जुट गया था। सिंह तक पहुंचने के लिए एक 22 मीटर सुरंग खोदी गई और इसके लिए राजधानी दिल्ली से एक खास किस्म की हाइड्रोलिक ड्रिलिंग मशीन मंगाई गई। सिंह को सांस की तकलीफ न हो, इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडरों से पाइप के जरिये ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई और इसी पाइप के जरिये उसके पास तक खाद्य पदार्थों को पहुंचाया गया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com