उद्धव ठाकरे ने पहले महागठबंधन में रुचि दिखाई, फिर बयान से पलटे

शरद पवार की बीजेपी विरोधी मोर्चे में शामिल होने की अपील पर उद्धव ठाकरे के बयान से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

उद्धव ठाकरे ने पहले महागठबंधन में रुचि दिखाई, फिर बयान से पलटे

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो).

मुंबई:

वर्ष 2019 के आम चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए साझा मंच बनाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ आने की राकांपा प्रमुख शरद यादव की अपील के अगले दिन सोमवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह देखेंगे.

लेकि , जब खबरिया चैनलों ने यह खबर दिखाई कि ‘‘ठाकरे ने संकेत दिया है कि वह महागठबंधन में शामिल होने की पवार की पेशकश पर विचार करेंगे ’’ तब शिवसेना प्रमुख ने रात में स्पष्टीकरण जारी किया कि उन्होंने संवाददाताओं से छुटकारा पाने के लिए हल्के अंदाज में ऐसा कह दिया.

VIDEO : उद्धव से मिले अमित शाह

ठाकरे ने उनसे जुड़ी इन खबरों को ‘पूरी तरह झूठ ’ करार दिया. शिवसेना ने ठाकरे के हवाले से जारी बयान में कहा , ‘‘कुछ निजी खबरिया चैनलों ने मेरी टिप्पणी को बढ़ा - चढ़ाकर पेश किया.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com