BJP से खींचतान के बीच शिवसेना नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात, आदित्य बोले- उद्धव ठाकरे जो बोलेंगे वह...

आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) से सरकार गठन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं सरकार के गठन के बारे में बात नहीं करूंगा. उद्धव जी ने जो कहा, उस पर जो भी कहना होगा, वह कहेंगे ... उनका शब्द अंतिम है.'

BJP से खींचतान के बीच शिवसेना नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात, आदित्य बोले- उद्धव ठाकरे जो बोलेंगे वह...

राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते आदित्य ठाकरे.

खास बातें

  • शिवसेना नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात
  • 'सरकार गठन पर उद्धव ठाकरे का निर्णय अंतिम'
  • बीजेपी-शिवसेना के बीच 50-50 फॉर्मूले पर फंसा पेच
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी (BJP) और शिवसेना में 50-50 फॉर्मूले को लेकर खींचतान जारी है और सरकार गठन पर पेच फंसा है. इस बीच शिवसेना (Shiv Sena) ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना है. आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा था. शिंदे के नेतृत्व में सभी नवनिर्वाचित और सहयोगी विधायकों ने गुरुवार शाम को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल से हमने किसानों के मुद्दे पर बात की.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, आदित्य ने कहा, 'हमने राज्यपाल से उन किसानों और मछुआरों को सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया, जिन्हें हाल ही में हुई बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह खुद केंद्र से इस बारे में बात करेंगे. इसके अलावा सरकार गठन को लेकर जब आदित्य से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं सरकार के गठन के बारे में बात नहीं करूंगा. उद्धव जी ने जो कहा, उस पर जो भी कहना होगा, वह कहेंगे ... उनका शब्द अंतिम है.'

सरकार पर फंसे पेच के बीच उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, बोले- 'CM पद पर हमारा हक और हमारी जिद भी'

इससे पहले शिवसेना की मीटिंग में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि हमारी संख्या बल अच्छी है और सीएम पद पर हमारा हक है और हमारी ज़िद भी. उन्होंने कहा कि सीएम का पद हमेशा एक के लिए कायम नहीं रहता. बालासाहेब ठाकरे ने जिसे जो वचन दिया उसने उसका पालन किया. हम सत्ता के भूखे नहीं हैं, लेकिन बीजेपी से जो बात हुई उसका पालन होना चाहिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: शिवसेना विधायक दल के नेता बने एकनाथ शिंदे से खास बातचीत