मेरठ SP सिटी के वायरल वीडियो पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी- अगर ये सच, तो हो तत्काल कार्रवाई

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'अगर वीडियो में दिख रहे एसपी का बयान सही है तो ये निंदनीय है. उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. हिंसा किसी भी तरह से चाहें वो पुलिस के द्वारा हो या फिर भीड़ के द्वारा, अस्वीकार है.'

मेरठ SP सिटी के वायरल वीडियो पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी- अगर ये सच, तो हो तत्काल कार्रवाई

मुख्तार अब्बास नकवी भारत सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मेरठ के SP सिटी का वीडियो हुआ था वायरल
  • SP सिटी ने कहा- 'पाकिस्तान चले जाओ'
  • मुख्तार अब्बास नकवी ने की कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली:

मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह (Meerut SP City Video) के एक वायरल वीडियो पर बवाल मचा हुआ है. इस वीडियो में वह अल्पसंख्यक समुदाय को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वह उन्हें पाकिस्तान चले जाने की भी नसीहत दे रहे हैं. वीडियो सामने आते ही इस मुद्दे ने तूल पकड़ा और विपक्षी दल के नेताओं ने यूपी पुलिस और केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने संस्थाओं में सांप्रदायिकता का जहर घोल दिया है. अधिकारियों को अब संविधान की कसम की कोई कद्र नहीं है. इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि पुलिस अधिकारी के खिलाफ फौरन कार्रवाई की जानी चाहिए.

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'अगर वीडियो में दिख रहे एसपी का बयान सही है तो ये निंदनीय है. उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. हिंसा किसी भी तरह से चाहें वो पुलिस के द्वारा हो या फिर भीड़ के द्वारा, अस्वीकार है. ये एक लोकतांत्रिक देश का हिस्सा नहीं हो सकता. पुलिस को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई निर्दोष इस कार्रवाई का शिकार न हो.'

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 498 लोगों की पहचान कर ली गई है : उत्तर प्रदेश सरकार

बताते चलें कि वायरल हो रहा वीडियो 20 दिसंबर का है. उस समय यूपी के कई हिस्सों में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. वीडियो में वह कह रहे हैं, 'जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो, बता रहा हूं. उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं. फ्यूचर काला होने में लगेगा सेकेंड भर, एक सेकेंड में सब काला हो जाएगा. देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया. खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का. बताओ#####. नहीं-नहीं फोटो ले लिया हूं, बताऊंगा इनको. इनको बता देना#####. इस गली को मैं, गली मुझे याद हो गई है, याद रखना मुझे याद हो जाता है तो नानी तक मैं पहुंचता हूं. याद रखिएगा आप लोग. ###तुम लोग भी कीमत चुकाओगे.'

CAA Protest की वजह से यूपी के 21 जिलों में इंटरनेट बंद, डीजीपी ने कहा- हिंसा में शामिल लोगों को नहीं बख्शेंगे

एसपी सिटी ने अपनी सफाई में कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो कुछ लड़के उनके सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर भाग खड़े हुए. कुछ लड़कों को पकड़ लिया गया और फिर उन्हें डांट-डपटकर छोड़ दिया. मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने इस मामले में कहा कि वहां स्थिति बेहद तनावपूर्ण थी और पुलिस अधिकारियों ने सही तरीके से सिचुएशन को हैंडल किया. एडीजी ने कहा कि अगर स्थिति सामान्य होती तो इस बात को बेहतर तरीके से कहा जा सकता था.

Video: मेरठ के SP सिटी की प्रदर्शनकारियों को धमकी, कहा- पाकिस्तान चले जाओ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com