राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, अभी वो सीख ही रहे हैं : गडकरी

राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, अभी वो सीख ही रहे हैं : गडकरी

नितिन गडकरी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। NDTV के कार्यक्रम 'द टाउनहॉल' में गडकरी ने कहा कि कांग्रेस में भी राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने पर एक राय नहीं है।

मोदी सरकार के एक साल के कामकाज को राहुल गांधी से ज़ीरो नंबर मिलने के सवाल पर गडकरी ने कहा कि राहुल अभी सीखने की प्रक्रिया में हैं और उन्हें हार का दर्द है, इसलिए वो उन्हें माफ़ करते हैं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुरेश प्रभु ने राहुल के 'सूट-बूट की सरकार' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि हम जूते भी पहनें। विपक्ष हमें एक ड्रेस कोड में बांधने की कोशिश कर रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लगातार सरकार पर लग रहे किसान विरोधी आरोपों का खंडन करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन सरकार के एजेंडे में तो है लेकिन दूसरी परियोजनाओं को दरकिनार कर इसे अमल में नहीं लाया जाएगा।