केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले Covid-19 से संक्रमित, मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती

अठावले सोमवार को मुंबई में अभिनेत्री पायल घोष के रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) में शामिल होने के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस मौके पर उनके साथ पायल घोष सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. 

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले Covid-19 से संक्रमित, मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती

रामदास अठावले अभी सोमवार को ही एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे थे. (फाइल फोटो)

मुंबई:

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) के मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमित (Coronavirus Positive) पाए गए हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जो पॉजिटिव आया है, अधिकारी ने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता को दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके एक सहयोगी ने बताया है कि मंत्री मधुमेह से भी पीड़ित हैं.

बता दें कि कोरोनावायरस के प्रसार के साथ ही फरवरी में प्रार्थना सभा में एक चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुओं के साथ 'गो कोरोना, गो कोरोना' बोलते हुए अठावले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. चीन में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए आयोजित एक प्रार्थना सत्र के दौरान 20 फरवरी को यहां गेटवे ऑफ इंडिया पर कथित तौर पर वीडियो को शूट किया गया था.

60 साल के अठावले राज्य सभा के सदस्य हैं और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री हैं. 
अठावले सोमवार को मुंबई में अभिनेत्री पायल घोष के रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) में शामिल होने के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस मौके पर उनके साथ पायल घोष सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

बता दें कि केंद्र और महाराष्ट्र में कई बड़े नेता और मंत्री कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं. अभी सोमवार को ही उद्धव ठाकरे की सरकार में उप-मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे. टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे.

Video: कोरोना से 10,000 मौतों वाला पहला शहर बना मुंबई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)