यूपी: Covid-19 वैक्सीन के खिलाफ भ्रामक पर्चे बांटने के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया केस

यूपी के बरेली में पुलिस ने कोविड-19 की वैक्सीन के खिलाफ भ्रामक जानकारी वाली पर्चे बांटने के आरोप में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

यूपी: Covid-19 वैक्सीन के खिलाफ भ्रामक पर्चे बांटने के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया केस

देश में 16 जनवरी से कोविड-19 का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बरेली:

Covid-19 Vaccine : बरेली की पॉश कॉलोनी में शरारती तत्वों द्वारा पर्चे छपवाकर कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के टीके के बारे में भ्रामक प्रचार करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि राजेंद्र नगर क्षेत्र में टीके के बारे में यह दुष्प्रचार किया गया है कि इसमें कुछ आपत्तिजनक चीजें मिली हैं ,लिहाजा इसका इस्तेमाल न किया जाए.

पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र सिंह ने बताया कि पर्चे के माध्यम से शहर के राजेंद्र नगर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. यह सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और पर्चा बरामद कर लिया गया.

दिल्ली : टीकाकरण के बाद सामने आईं 51 मामूली घटनाएं, 1 मामला गंभीर

उन्होंने बताया कि उसी पर्चे के आधार पर रविवार शाम प्रेमनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि माहौल खराब करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है साथ ही पूरे शहर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.

कोरोना टीकाकरण अभियान: पहले दिन निर्धारित लक्ष्य से कम लोगों को टीका, विपक्ष ने घेरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)