यूपी चुनाव 2017 : टिकट पर मंथन, बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज संभव

यूपी चुनाव 2017 : टिकट पर मंथन, बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज संभव

खास बातें

  • आज उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की जा सकती है.
  • बीजेपी अब तक यूपी की 149 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
  • गौतमबुद्ध नगर के बीजेपी कार्यकर्ता पहले ही अपनी नाराज़गी दिखा चुके हैं.
नई दिल्‍ली:

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज (गुरुवार) सुबह 11 बजे हो सकती है. बीजेपी यूपी की 403 सीटों में से अब तक 149 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. आज उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की जा सकती है.

हालांकि टिकट बंटवारे के चलते बीजेपी को विरोध-प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ रहा है. गौतमबुद्ध नगर के बीजेपी कार्यकर्ता पहले ही अपनी नाराज़गी दिखा चुके हैं.

इससे पहले भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार रात बैठक की.

पार्टी द्वारा उत्तराखंड की 70 सीटों में से अधिकतर पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा किए जाने की संभावना है, जहां 15 फरवरी को चुनाव होना है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अतिरिक्त अन्य सीईसी सदस्य बैठक में शामिल हुए.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com