यह ख़बर 12 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हत्यारोपी के घर में आगजनी, 10 की मौत

खास बातें

  • आगजनी के आरोप में अब तक 40 गिरफ्तारियां की गई हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है।
महराजगंज:

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में जमीनी विवाद में शुक्रवार को एक सरपंच की हत्या से गुस्साए समर्थकों ने गिरफ्तार मुख्य आरोपी के घर में आग लगा दी जिससे पांच नाबालिक बच्चों सहित उसके 10 परिजनों की जलकर मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह से झुलस गए। आगजनी के आरोप में अब तक 40 गिरफ्तारियां की गई हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संदीप सालोन्के ने बताया कि फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन पूरी तरह से काबू में है। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में तनाव के मद्देनजर भारी संख्या में जिला पुलिस के अलावा प्रांतीय सशस्त्र बल(पीएसी) की तैनाती की गई है। पुलिस के मुताबिक घटना थूथीबारी थाना क्षेत्र के डिगेरी गांव की है, जहां सरपंच दीनानाथ सिंह की गांव के ही द्वारिका दुबे ने परिजनों के साथ गोलीमार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी द्वारिका सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन भीड़ की गुस्सा इससे शांत नहीं हुआ। सालोन्के के मुताबिक हत्या से भड़के सरपंच के समर्थकों ने द्वारिका के घर में आग लगी दी। आगजनी की सूचना पर पुलिस और अग्निशमनकर्मी जब मौके पर जाने लगे तो समर्थकों ने उन्हें जाने से रोका और उनपर जमकर पथराव किया। उन्होंने बताया कि भारी संख्या में दूसरे थानों के पुलिस बल पहुंचने पर हालात पर काबू में हो सके। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पांच बच्चों, दो पुरुष और दो महिलाओं की दम घुटने और जलने मौत हो चुकी थी। सालोन्के ने कहा कि आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कई अन्य के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है, जिन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com