यह ख़बर 02 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

यूपी स्वास्थ्य घोटाले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के घर छापा

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश में सीबीआई की टीम ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (घोटाले से जुड़े मामले में मायावती सरकार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत मिश्र के घर पर शनिवार तड़के छापा मारा।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले से जुड़े मामले में मायावती सरकार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत मिश्र के घर पर शनिवार तड़के छापा मारा।

सीबीआई की टीम शनिवार तड़के मिश्र के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची। टीम अभी उनके आवास पर गहन जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्र के आवास के अलावा लखनऊ एवं कानपुर में कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिश्र के आवास पर छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद है। छापेमारी के दौरान सीबीआई को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। मिश्र के घर से मिले कम्प्यूटर हार्ड डिस्क को भी जब्त कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि एनआरएचएम घोटाले को लेकर सीबीआई पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मिश्र से दो बार पूछताछ कर चुकी है।