यह ख़बर 14 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

यूपी के मंत्री बोले, शहीद के सम्मान के लिए डीएम, एसपी हैं!

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश के खेलकूद और युवा कल्याण राज्यमंत्री रामकरन आर्य ने अपने पति का सिर वापस लाए जाने के लिए शहीद लांस नायक हेमराज की पत्नी एवं गांववालों की भूख हड़ताल को छोटी बात करार देते हुए कहा है कि भूख हड़ताल का कोई इलाज नहीं है।
बदायूं:

उत्तर प्रदेश के खेलकूद और युवा कल्याण राज्यमंत्री रामकरन आर्य ने अपने पति का सिर वापस लाए जाने के लिए शहीद लांस नायक हेमराज की पत्नी एवं गांववालों की भूख हड़ताल को छोटी बात करार देते हुए कहा है कि भूख हड़ताल का कोई इलाज नहीं है।

आर्य ने रविवार को कहा, ‘‘भूख हड़ताल का कोई इलाज नहीं है। हम भी समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल करते हैं। भूख हड़ताल करना छोटी बात है।’’ शहीद हेमराज की अंत्येष्टि में किसी मंत्री के न पहुंचने के उल्लेख पर उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए डीएम, एसपी हैं, वे लोग पहुंचे होंगे और हमारे स्थानीय विधायक भी पहुंचे होंगे।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com