यह ख़बर 25 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

यूपी में विस्फोटकों के साथ दो नेपाली गिरफ्तार

खास बातें

  • बहराइच में पुलिस ने कथित तौर पर माओवादियों को विस्फोटकों की आपूर्ति करने वाले दो नेपाली नागरिकों को डेटोनेटर और जिलेटिन छड़ों के साथ पकड़ा है।
बहराइच:

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस ने कथित तौर पर माओवादियों को विस्फोटकों की आपूर्ति करने वाले दो नेपाली नागरिकों को भारी संख्या में डेटोनेटर और जिलेटिन छड़ों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा पर रुपईडीहा इलाके में दीपक बहादुर और उना बूढ़ा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 848 डेटोनेटर और 1419 जिलेटिन छड़ें बरामद की गई। दोनों नेपाल के जुमला जिले के निवासी हैं। रुपईडीहा के थाना प्रभारी जेएल सोनकर ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को बस अड्डे के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे विस्फोटकों को नेपाल ले जा रहे थे। सोनकर ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसे संकेत मिले हैं कि दोनों व्यक्ति माओवादियों को विस्फोटकों की आपूर्ति करने का काम करते थे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की खेप वे कहां से लेकर आए थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें