यह ख़बर 06 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

डीएसपी हक को गोली मारने से पहले बुरी तरह पीटा गया था : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

खास बातें

  • डीएसपी जिया उल हक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि गोली मारकर हत्या किए जाने से पूर्व उन्हें बुरी तरह से पीटा गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि पुलिस अधिकारी की मौत उनके सीने में दाहिने ओर मारी गई गोली की वजह से हुई।
लखनऊ:

डीएसपी जिया उल हक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि गोली मारकर हत्या किए जाने से पूर्व उन्हें बुरी तरह से पीटा गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि पुलिस अधिकारी की मौत उनके सीने में दाहिने ओर मारी गई गोली की वजह से हुई।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि डीएसपी हक को एक गोली मारी गई थी। उस गोली को अभी तक खोजा नहीं जा सका है। यह गोली लगने के बाद शरीर से बाहर निकल गई थी।

मृत हक की पत्नी का अब यह कहना है कि वह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को स्वीकार करती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि उनके पति के शरीर पर तीन गोलियां दागे जाने के निशान थे।

गौरतलब है कि गत शनिवार की रात कुंडा पुलिस क्षेत्र के बलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मामले में प्रदेश के तत्कालीन खाद्य एवं रसद मंत्री के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है।