UP Polls 2017: तीसरे दौर के लिए मतदान प्रचार आज थमेगा, प्रियंका आज रायबरेली में होंगी

UP Polls 2017: तीसरे दौर के लिए मतदान प्रचार आज थमेगा, प्रियंका आज रायबरेली में होंगी

खास बातें

  • प्रियंका और राहुल करेंगे रायबरेली में प्रचार
  • यूपी में तीसरे दौर के मतदान के लिए आज थमेगा प्रचार
  • बीजेपी ने भी झोंक रखी है ताकत
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोरगुल आज शाम थम जाएगा. 19 फरवरी यानी रविवार को 12 जिलों की 69 सीटों पर प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा. जहां वोट डाले जाने हैं. उनमें फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर ज़िले हैं. ये इलाक़े सपा के गढ़ माने जाते हैं. 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने इन 69 में से 55 सीटें जीती थीं. वहीं बीएसपी को छह और बीजेपी को पांच सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ़ दो सीटें आई थीं.

कांग्रेस की स्टार कैंपेनर और यूपी में सपा-कांग्रेस के गठबंधन की सूत्रधार रहीं प्रियंका गांधी आज पहली बार यूपी में चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगी. प्रचार के लिए उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली को चुना है. उनके साथ उनके भाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज रायबरेली में चुनाव प्रचार करेंगे. यहां पांचवें दौर में वोट डाले जाने हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रियंका पर तंज कसते हुए एक सभा में कहा था कि गठबंधन बनवाने वाले मैदान में क्यों नहीं आ रहे हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com