यात्रियों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएगी कैब कंपनी उबर

कंपनी कार, तिपहिया या मोटरसाइकिल से यात्रा करने वाले अपने यात्रियों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएगी.

यात्रियों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएगी कैब कंपनी उबर

उबर अमेरिका की टैक्सी आधारित कैब सेवा है.

खास बातें

  • मृत्यु और दिव्यांगता के लिए होगा 5 लाख का बीमा
  • देश के 40 शहरों में है उबर की सेवाएं
  • बीमा के लिए भारती एक्सा से हुआ है करार
नई दिल्ली:

अमेरिका की टैक्सी आधारित कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर ने यात्रा के दौरान अपने यात्रियों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने की घोषणा की है. कंपनी कार, तिपहिया या मोटरसाइकिल से यात्रा करने वाले अपने यात्रियों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएगी. दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता के लिए बीमा राशि पांच लाख रुपये होगी. अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में दो लाख रुपये और ओपीडी लाभ के लिए 50,000 रुपये तक का बीमा होगा.

भारतीय शख्स Uber में ढूंढ निकाला बग, कैब कंपनी ने इनाम में दिए 4.6 लाख रुपये

उबर की सेवाएं भारत के 40 शहरों में हैं. उबर ने कार यात्रियों को बीमा सुविधा के लिए भारती एक्सा से करार किया है. आटो और मोटरसाइकिल यात्रियों को बीमा कवर के लिए कंपनी ने टाटा एआईजी से करार किया है.

एक्ट्रेस के साथ उबर कैब के ड्राइवर ने की बदसलूकी, कार से नीचे उतारकर दी ये धमकी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उबर के भारत और दक्षिण एशिया के लिए केंद्रीय परिचालन प्रमुख (राइड्स) पवन वैश्य ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम अपने यात्रियों से नजदीकी संबंध रखते हैं. हमारा ध्यान उन्हें सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव उपलब्ध कराना है. हम अपने ड्राइवर भागीदारों को पहले से बीमा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. अब यात्रियों को बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा. इससे यात्रियों का उबर के प्रति भरोसा बढ़ेगा.''

VIDEO: एनजीओ उबर ड्राइवरों के लिए जेंडर सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन
  



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)