यूपीएससी ने सरकारी विभागों में संयुक्त सचिव के पदों के लिए निजी क्षेत्र के नौ विशेषज्ञ चुने

आमतौर पर यूपीएससी द्वारा चयनित अधिकारियों को करियर में लंबा अनुभव हासिल करने के बाद संयुक्त सचिवों के पद पर तैनात किया जाता है

यूपीएससी ने सरकारी विभागों में संयुक्त सचिव के पदों के लिए निजी क्षेत्र के नौ विशेषज्ञ चुने

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

देश में पहली बार निजी क्षेत्रों के नौ विशेषज्ञों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में संयुक्त सचिव के पदों पर तैनाती के लिए चुना गया है.

आमतौर पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा, वन सेवा परीक्षा या अन्य केंद्रीय सेवाओं की परीक्षा में चयनित अधिकारियों को करियर में लंबा अनुभव हासिल करने के बाद संयुक्त सचिवों के पद पर तैनात किया जाता है.

कार्मिक मंत्रालय ने पिछले साल जून में ‘सीधी भर्ती' व्यवस्था के जरिए संयुक्त सचिव रैंक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2018 थी. इससे संबंधित सरकारी विज्ञापन सामने आने के बाद कुल 6,077 लोगों ने आवेदन किए थे.

VIDEO : नहीं घटेगी अधिकतम आयु सीमा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से)