यह ख़बर 26 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ओबामा ने दी मोदी सरकार को बधाई, नई सरकार के साथ काम करने को लेकर उत्सुक

फाइल फोटो

वॉशिंगटन:

भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ लेने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बधाई देते हुए कहा है कि रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए वह नए नेता के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा, 'राष्ट्रपति ओबामा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नई भारतीय सरकार को उनके शपथ-ग्रहण पर बधाई देते हैं।'

कार्नी ने कहा, 'चुनाव के बाद अपनी बातचीत में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जिस तरह सहमत हुए थे, दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के रूप में भारत और अमेरिका गहरे रिश्ते और अपने लोगों तथा दुनिया भर के लिए आर्थिक अवसर, स्वतंत्रता एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता साझा करते हैं।'

प्रेस सचिव ने एक बयान में कहा, 'हम नई सरकार के साथ करीबी से काम करने को लेकर उत्सुक हैं ताकि आने वाले सालों में अमेरिका-भारत रणनीतिक नेतृत्व को मजबूत किया जा सके और उनका प्रसार किया जा सके।'

लोकसभा चुनावों के नतीजों के ऐलान के दिन ओबामा ने चुनाव में जीत हासिल करने पर मोदी को फोन पर बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच पहली बार फोन पर हुई बातचीत के दौरान ओबामा ने बीजेपी नेता को अमेरिका आने का न्योता दिया था, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया जा सके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

साल 2002 के गुजरात दंगों के मद्देनजर 2005 से ही मोदी को वीजा देने से इनकार करते रहे अमेरिका ने कहा कि मोदी राष्ट्राध्यक्ष के रूप में ए-1 वीजा के पात्र होंगे।