जवानों द्वारा सोशल मीडिया का सहारा लेना अपराध की श्रेणी में आ सकता है: सेना दिवस पर आर्मी चीफ

जवानों द्वारा सोशल मीडिया का सहारा लेना अपराध की श्रेणी में आ सकता है: सेना दिवस पर आर्मी चीफ

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का फाइल फोटो...

खास बातें

  • आर्मी चीफ ने कहा, इसका असर सेना के वीर जवानों पर पड़ता है.
  • कार्रवाई से संतुष्ट नहीं, तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं- बिपिन रावत
  • अार्मी चीफ ने कहा, आने वाली चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा
नई दिल्‍ली:

सेना दिवस के मौके पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि हाल ही में हमारे कुछ साथी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपनी शिकायतें ज़ाहिर करते रहे हैं, मीडिया के समक्ष पेश कर रहे हैं. इसका असर सेना के वीर जवानों पर पड़ता है. उनको प्रेरित करके उनकी हौंसला अफ़ज़ाई करने की ज़रुरत है. आपको कोई शिकायत है, आप कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया के जरिये शिकायत करने वाले जवानों को चेताया कि 'उन्‍होंने जो किया है उसके लिए वे सजा के हक़दार भी हो सकते हैं'.

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हम लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर शांति चाहते हैं, लेकिन हम किसी भी सीज़फायर उल्लंघन या उत्तेजित करने वाली हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे. आने वाली चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा.

------------------ये भी पढ़ें------------------
बीएसएफ जवान तेज बहादुर के खराब खाने की शिकायत सही नहीं, गृह मंत्रालय ने PMO से कहा
जवानों के वीडियो पर सेना प्रमुख - 'सोशल मीडिया सही मंच नहीं, शिकायत पेटी का इस्तेमाल करें'
7 दिन में सैनिकों को तीसरा वीडियो, इस बार बूट पॉलिश करवाने और कुत्ते घुमवाने पर बताई पीड़ा
बीएसएफ ने गृह सचिव को सौंपी अं‍तरिम रिपोर्ट, कहा- डिब्बाबंद खाने का हुआ इस्तेमाल
------------------------------------------------

आर्मी चीफ ने कहा कि भारत चीन की सीमा पर शांति चाहता है. चीन की सीमा पर हमारी तरफ से कारगर कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेज़र्स अपनाए जा रहे हैं. हम उन कदमों को उठा रहे हैं, जिससे एलएसी पर पैदा होने वाली हर स्थिति का समाधान निकल सके.

उन्‍होंने कहा कि मुझे यकीन है की हमारे प्रतिद्वंदी हमारी ताकत को पहचानते हैं. हमारी क्षमता किसी भी समय किसी भी जगह कार्रवाई करने की है. हम दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन शांति भंग करने वालों को चेतावनी भी देना चाहते हैं. कुछ ग्रुप्स हिंसा का सहारा ले रहे हैं. विरोधी ग्रुप्स के खिलाफ ऑपरेशन चलते रहेंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com