यह हादसा दिल्ली से लगभग 115 किमी की दूरी पर हुआ....
उत्कल एक्सप्रेस शनिवार शाम मुजफ्फरनगर के खतौली में हादसे का शिकार हो गई. हादसा आज शाम पौने छह बजे हुआ. ट्रेन की कई बोगियों के पटरी से उतरने के कारण कम से कम 23 की मौत जबकि दर्जनों लोगों के गंभीर रूप घायल हो गए. यह हादसा दिल्ली से लगभग 115 किमी की दूरी पर हुआ. रेलवे राज्यमंत्री हादसे के बाद तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. इससे पहले पिछले साल नवंबर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस बेपटरी हो गई थी जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत जबकि 200 लोग घायल हुए थे. दुर्घटना के बाद कई रेलगाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं. एनडीआरएफ की टीम दिल्ली से रवाना कर दी गई.
रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए:
हरिद्वार: 9760534056, 0133- 4227477
मुजफ्फनगर स्टेशन: 0131- 2433099
रुड़की:9760534056
हजरत निजामुद्दीन: 011-24359748, 242339748
पुरानी दिल्ली: 011- 23962389, 23967332
मुरादाबाद: 05911072, 05912420324
गाजियाबाद स्टेशन: 9412715210
प्रदेश के पुलिस उप महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर में रेल हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दी गई.
#UtkalExpress मुज़फ्फरनगर ट्रेन एक्सीडेंट हेल्प लाइन नंबर #uppolicepic.twitter.com/9OoKSy6a7s
— UP POLICE (@Uppolice) August 19, 2017
पढ़ें: भारत के 10 बड़े ट्रेन हादसों पर एक नजर
उधर, मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया.
VIDEO: कलिंग उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बाद में ट्वीट करके बताया कि राहत कार्य पूरा कर लिया गया है.
Advertisement
Advertisement