यूपी और बिहार उपचुनाव 2018 Live Updates: गोरखपुर और फूलपुर में सपा के उम्‍मीदवार जीते, अररिया में तेजस्वी ने दिखाया दम

यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट, बिहार की अररिया लोकसभा सीट के अलावा भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट के उपचुनाव में 11 मार्च को मतदान हुआ था.

यूपी और बिहार उपचुनाव 2018 Live Updates: गोरखपुर और फूलपुर में सपा के उम्‍मीदवार जीते, अररिया में तेजस्वी ने दिखाया दम

उत्तर प्रदेश और बिहार उपचुनाव परिणाम 2018

खास बातें

  • गोरखपुर में सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर
  • फूलपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की प्रतिष्ठा दांव पर
  • बिहार में बीजेपी-जेडीयू और आरजेडी की चुनौती
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों, बिहार की एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आज हो रही है.  यह परिणाम 2019 के लोकसभा चुनाव के परिदृश्य का संकेत देने वाले माने जा रहे हैं. यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट, बिहार की अररिया लोकसभा सीट के अलावा भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट के उपचुनाव में 11 मार्च को मतदान हुआ था. 
 


उत्तर प्रदेश और बिहार में हुए उपचुनाव 2018 मतगणना की लाइव अपडेट्स

7.35 बजे : अररिया से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह को 61788 मतों से पराजित किया. सरफराज को 509334 मत प्राप्त हुए और प्रदीप सिंह ने 447546 मत हासिल किए.
7.10 बजे : गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी प्रत्याशी प्रवीन निषाद ने भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला को 21961 मतों से हराया.
7.00 बजे : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. सपा कार्यकर्ताओं में सबसे ज्यादा इस बात की खुशी है कि पार्टी ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री द्वारा रिक्त की गयी लोकसभा सीटों पर कब्जा किया है.
6.30 बजे : राजद ने बिहार में अररिया लोकसभा उपचुनाव 60,000 से अधिक वोट से जीता : चुनाव कार्यालय
6.17 बजे : गोरखपुर, फूलपुर की जनता का शुक्रिया, बीएसपी नेता मायावती जी का भी धन्‍यवाद : उपचुनाव के नतीजों पर अखिलेश यादव
5:50 बजे : उपचुनाव के परिणाम अप्रत्याशित हैं. सपा बसपा की राजनीतिक सौदेबाजी देश के विकास को बाधित करने के लिये है : योगी आदित्‍यनाथ
5.38 बजे - गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, 'लोकतंत्र में जनता जनार्दन है. हम इस फैसले को स्वीकार करते हैं. मैं सभी अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जनता के इस फैसले के बाद जीते हुए सांसद और विधायक विकास कार्य में अपना सहयोग देंगे.
5.20 बजे - एएनआई के अनुसार फूलपुर और गोरखपुर की लोकसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई है. 
5.00 बजे- फूलपुुर लोकसभा सीट सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने जीत ली है.
4.43 बजे - गोरखपुर में 25वें राउंड के बाद सपा 23 हजार मतों से आगे बताई जा रही है.
4.40 बजे - फूलपुर में सपा 51 हजार मतों से आगे हो गई है.
4.15 बजे - आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी की जनता चाहती है कि सपा बीएसपी के साथ कांग्रेस भी साथ में आए. बीजेपी ने विकास की जगह विनाश का काम किया है.
4.10 बजे - बीजेपी ने भभुआ विधानसभा सीट जीत ली है. यह सीट बीजेपी के साथ थी. यहां से रिंकी रानी पांडे ने जीत दर्ज की है.
3.30 बजे - बिहार की जहानाबाद सीट पर आरजेडी जीती. 35036 वोटों से जीती.
3.10 बजे - गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती जारी है, जिसमें दोनों जगह सपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 
3.05 -  शिवसेना के संजय राउत का मानना है कि उपचुनाव में बीजेपी सपा-बसपा गठबंधन की वजह से नहीं हार रही है, बल्कि वह इसके लिए सपा से भाजपा में आए राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी समाजवादी पार्टी से पीछे चल रही है.
3.00 बजे - उत्तर प्रदेश और बिहार उपचुनाव के नतीजों को लेकर सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है.
2.50 बजे - एक और ट्वीट करके ममत बनर्जी ने अखिलेश यादव को भी बधाई दी. उन्होंने लिखा- महान जीत. मायावती जी और अखिलेश यादव जी को यूपी उप चुनाव में जीत के लिए बधाई. अंत की शुरुआत हो चुकी है.
2.40 बजे -  ममता ने लिखा- अररिया और जहानाबाद में जीत के लिए लालू प्रसाद यादव जी को बधाई. यह एक शानदार जीत है.
2.30 बजे - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके अररिया लोकसभा सीट के लिए लालू प्रसाद यादव को बधाई दी.
2.25 बजे : गोरखपुर में सपा प्रत्याशी 24 हजार मतों से आगे निकला.
2.22 बजे 10 वें राउंड के बाद अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी आगे.
2.20 बजे - 15वें राउंड की गिनती के बाद गोरखपुर और फूलपुर में सपा प्रत्याशी आगे.
2.08 बजे - गोरखपुर में 15वें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी ने 23 हजार से ज्यादा मतों से लीड ले ली है.
2.05 बजे - यूपी की फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी ने 27 हजार मतों से ज्यादा की बढ़त बनाई है.
2.00 बजे - बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी 44000 वोटों से आगे हो गई है. बीजेपी दूसरे नंबर पर है.
 
sp workers jubilations
लखनऊ में जश्न मनाते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता.

1.47 बजे जहानाबाद में आरजेडी 20 से ज्यादा मतों की बढ़त बनाई.
1.45 बजे - फूलपुर में सपा प्रत्याशी ने 22842 मतों की बढ़त बनाई. यह काफी बड़ा अंतर है.
1.27 बजे - लखनऊ में सपा कार्यालय में लगे बुआ-भतीजा जिंदाबाद के नारे.
1.25 बजे - बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर आरेजडी 12151 मतों से आगे निकली.
1.23 बजे - यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा 20495 वोटों से आगे निकली. 
12.50 बजे - अररिया में आरजेडी प्रत्याशी ने बीजेपी नेता को पड़ा. सरफराज आलम ने प्रदीप कुमार सिंह को पीछे किया.
12.45 बजे - बिहार की भभुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की बढ़त कायम है. 7वें राउंड के बाद भभुआ सीट पर 4077 वोट से बीजेपी उम्मीदवार आगे
12.43 बजे - जहानाबाद सीट पर 9वें राउंड में राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव 10256 मतों से आगे.
12.42 बजे - बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर सातवें राउंड में राजद 7 हजार वोट से आगे.
12.41 बजे - तीसरे राउंड में आरजेडी के सरफराज आलम निकले आगे, बीजेपी के प्रदीप सिंह पिछड़े
12.40 बजे - फूलपुर सीट पर अतीक अहमद को 15 हजार के करीब वोट मिले है. 
12.35 बजे - गोरखपुर में छठे राऊंट की गिनती पूरी. 7179 से ज्यादा मतों से सपा प्रत्याशी आगे हैं.
12.27 बजे डीएम गोरखपुर ने राजीव रौतेला ने कहा कि केवल ईवीएम जहां पर रखी हैं वहीं पर मीडिया कर्मियों को जाने
की छूट नहीं है. यह चुनाव आयोग का नियम है. यह सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है.
12.25 बजे - गोरखपुर के डीएम ने कहा कि मीडिया पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है. मीडिया को जहां तक जाने की इजाजत है वहां तक वे जा सकते हैं. किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है.
12.20  बजे - अभी तक गोरखपुर उपचुनाव - कुल वोट पड़े 151547, बीजेपी 70317, सपा 74077, कांग्रेस 3087 | 14299 वोटों से सपा आगे.
12.10 बजे - 2014 में बीजेपी के बड़ी जीत के बाद सीएम-डिप्टी सीएम की सीटों पर ऐसे रुझानों से बीजेपी की चिंता बढ़ी.
12.05 बजे - यूपी और बिहार उपचुनाव : गोरखपुर, फूलपुर में बीजेपी को पछाड़ सपा हुई आगे और अररिया में आरजेडी ने  बढ़त ले ली है.
11.55 बजे  - यूपी की फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने बीजेपी के प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल को अभी पछाड़ दिया है.
11.50 बजे - यूपी के दोनों लोकसभा सीटों पर सपा प्रत्याशियों ने बढ़त बना ली है. गोरखपुर में सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला को पीछे कर दिया है.
11.42 बजे - यूपी में सीएम की सीट गोरखपुर पर बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल रही है. कुछ ही वोटों से बीजेपी आगे हैं.
11.30 बजे - फूलपुर चुनाव पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा से भले ही शुरुआती बढ़त ली हो, लेकिन मैं जानता हूं कि बीजेपी यहां आसानी से जीत जाएगी.
11.20 बजे - गोरखपुर के डीएम ने मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों के जाने पर रोक लगा दी है.
11.15 बजे -बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन यादव आगे चल रहे हैं. उन्होंने जेडीयू के अभिराम शर्मा को पीछे रखा है.  
11.10 बजे - बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी की रिंकी रानी पांडे ने अपनी बढ़त को बनाए रखा है. वह कांग्रेस के शंभू पटेल से आगे चल रही हैं.
11.07 बजे - गोरखपुर सीट से बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला ने अभी तक बढ़त बरकरार रखी है. वे सपा के प्रवीण कुमार निषाद से आगे चल रहे हैं.
11.05 बजे - अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह ने बढ़त को कायम रखा है. वे आरजेडी के सरफराज आलम से आगे चल रहे हैं. 
11.00 बजे नए आंकड़ों के मुताबिक फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल आगे चल रहे हैं. वह बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल से आगे हैं.
10.30 बजे - सेकेंड राउंड के बाद आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन यादव को 4792 वोट मिले हैं जबकि जेडीयू के अभिराम शर्मा को 3485 वोट मिले हैं.
10.17 बजे - आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन यादव ने जेडीयू के अभिराम शर्मा को पछाड़ दिया है. 
10.15 बजे - अभी अभी मिले अपडेट के मुताबिक बिहार की जहानाबाद सीट पर आरजेडी आगे हो गई है. 
10.00 : बिहार की जेहानाबाद विधानसभा सीट पर जेडीयू के अभिराम शर्मा आगे हो गए हैं.
9.45 बजे : अररिया में बीजेपी आगे हुई, आरजेडी के प्रत्याशी को पीछे किया.
8.45 बजे - बीजेपी प्रत्याशी कोशलेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे हैं.
8.30 बजे- शुरुआती रुझानों में यहां से बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
8.00  बजे मतों की गिनती शुरू हो गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

यूपी के गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इन दोनों सीटों के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को बसपा ने समर्थन दिया है.

पढ़ें : Uttar Pradesh Gorakhpur ByPolls Results 2018 Live Updates: BJP उम्‍मीदवार की बढ़त बरकरार, उपेन्द्र दत्त शुक्ला ने कहा-जीत का भरोसा है

सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी गोरखपुर सीट की विरासत को बचाने की कठिन चुनौती है. सपा से प्रवीण कुमार निषाद ने चुनाव लड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सुरहिता करीम हैं. गोरखपुर सीट पर कुल दस उम्मीदवार हैं. यहां 47.75 प्रतिशत मतदान हुआ था.
 
पढ़ें : Jehanabad By Election Result 2018 Live : जहानाबाद से राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव आगे, जदयू पीछे

फूलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह हैं. कांग्रेस के टिकट पर वरिष्ठ नेता जेएन मिश्र के पुत्र मनीष मिश्रा ने यह चुनाव लड़ा.

पढ़ें : Phulpur By Election Results 2018: बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को पछाड़ सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह आगे

सपा के प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप पटेल हैं जिन्हें बसपा का समर्थन मिला है. फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां 37.39 फीसदी वोट डाले गए.   

पढ़ें : Bhabua Assembly By Election Result 2018 Live : भभुआ सीट 

बिहार की अररिया लोकसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी के प्रदीप कुमार ने एक बार फिर चुनाव लड़ा है. वे पहले भी दो बार इस क्षेत्र से सांसद रहे हैं. आरजेडी की ओर से दिवंगत सांसद तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम ने चुनाव लड़ा है. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की गठबंधन सरकार में जेडीयू के साथ शामिल बीजेपी के प्रत्याशी को जिताने की चुनौती का सामना कर रहे हैं. अररिया से कुल सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पढ़ें : बिहार अररिया उपचुनाव 2018 LIVE UPDATES

बिहार के जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां आरजेडी ने अपने दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को और सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने अभिराम शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. भभुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने अपने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को और कांग्रेस ने शंभू पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.



गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई थी. सितंबर 2017 में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद अररिया सीट खाली हो गई थी. बिहार की भभुआ विधानसभा सीट बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडे के निधन के बाद और जहानाबाद सीट आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई है.

उक्त तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए घोषणा 9 फरवरी को हुई थी. नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 20 फरवरी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 फरवरी थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com