यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री 'कमल' रानी वरुण का निधन, कोरोनावायरस का हो रहा था इलाज

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण (Kamala Rani Varun) का आज (रविवार) निधन हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी शोक व्यक्त किया है.

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री 'कमल' रानी वरुण का निधन, कोरोनावायरस का हो रहा था इलाज

कमल रानी वरुण का कोरोना का इलाज चल रहा था. (फाइल फोटो)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण (Kamala Rani Varun) का आज (रविवार) निधन हो गया. उनका कोरोनावायरस (Coronavirus) का इलाज चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार, कोरोनावायरस संदिग्ध होने पर 17 जुलाई को कमल रानी वरुण का सैंपल लिया गया था. 18 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कानपुर के घाटमपुर से विधायक थीं. शनिवार को उनकी हालत अचानक बिगड़ गई. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया. आज सुबह करीब 9 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनके निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी शोक व्यक्त किया है. CM योगी ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश सरकार में में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है. प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!'

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी कमल रानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. UP कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'बेहद दु:खद खबर. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण का आज निधन हो गया. वो कोरोना से संक्रमित थीं. विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहने का साहस दें.' 

बताते चलें कि शनिवार को समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन की खबर से वह स्तब्ध थीं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, 'बहुत ही दुःखद समाचार प्राप्त हुआ कि राज्य सभा सांसद श्री अमर सिंह जी का निधन हो गया. उनके इस असामयिक निधन पर मैं शोक व्यक्त करती हूं. दुख की घड़ी में उनके परिजनों और सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. ओम शांति!'

कमल रानी वरुण के निधन पर प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश सरकार में सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, ह्रदयविदारक है. प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!'

VIDEO: अमर सिंह का निधन, भारतीय राजनीति के कई राज दफन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com