प्रतीकात्मक फोटो.
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से उस पर सवार एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया घटना गुरुवार देर रात 2: 30 बजे के आसपास की है, जब एक कार हाथरस के बाईपास रोड पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई.
इस हादसे में मनोज उर्फ मोन्टी (25), महादेवी (80), सुमित (24) औक रवेंद्र (55) की मौत हो गई. कार सवार लोग हाथरस में आयोजित एक समारोह में भाग लेने गाजियाबाद से हाथरस आ रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement