यह ख़बर 30 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

उत्तराखंड में बारिश से 10 लोगों की मौत

खास बातें

  • उत्तराखंड में वर्षा के चलते भूस्खलन, पत्थर गिरने तथा डूबने की घटनाओं में अब तक दो महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
देहरादून:

उत्तराखंड में वर्षा के चलते भूस्खलन, पत्थर गिरने तथा डूबने की घटनाओं में अब तक दो महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी है और लगातार हो रही बारिश के चलते गढ़वाल मंडल स्थित चार धामों में से तीन के मार्ग गुरुवार को भी बंद रहे। इस कारण इन मार्गों पर हजारों की संख्या में यात्री और वाहन फंसे रहे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा के चलते अब तक दो महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। उत्तरकाशी जिले के डुंडा तहसील के बागी गांव में गत मंगलवार को तेज वर्षा के चलते जलकुर नदी में आए उफान में छह महिलाएं बह गईं, जिनमें से दो की मौत हो गई थी और चार को बचा लिया गया था। सूत्रों ने बताया कि चमोली जिले के हेलंग के पास बुधवार को एक टेम्पो पर पत्थर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। इसी तरह अलग-अलग घटनाओं में सात अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार दूसरी ओर सर्वोच्च तीर्थ बद्रीनाथ से दो किलोमीटर पहले मुख्य राजमार्ग पर बुधवार को ग्लेश्यिर का विशाल टुकड़ा गिरने से अवरूद्ध हुए मार्ग को खोल दिया गया। ग्लेश्यिर को हटाने के लिए सीमा सड़क संगठन तथा अन्य कर्मचारियों को तैनात किया गया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com