वंदे भारत एक्सप्रेस 180 किमी की रफ्तार से दौड़ी, टिकटों की बुकिंग शुरू

मार्ग पर रफ्तार को लेकर पाबंदी के कारण दिल्ली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी

वंदे भारत एक्सप्रेस 180 किमी की रफ्तार से दौड़ी, टिकटों की बुकिंग शुरू

तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (T18) ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो जाएगा.

खास बातें

  • ट्रेन सुबह छह बजे दिल्ली से रवाना होकर दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी
  • वाराणसी से तीन बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी
  • सोमवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर ट्रेन सप्ताह में पांचों दिन चलेगी
नई दिल्ली:

भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस' से 17 फरवरी से यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ‘ट्रेन 18' का नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस' करने की घोषणा की थी. दिल्ली-वाराणसी मार्ग के एक खंड पर प्रायोगिक तौर पर चलाए जाने के दौरान देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चली. हालांकि, मार्ग पर रफ्तार को लेकर पाबंदी के कारण नई ट्रेन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.

ट्रेन सुबह छह बजे राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होगी और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी. उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से तीन बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. सोमवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर ट्रेन सप्ताह में पांचों दिन चलेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 के किराये का हुआ खुलासा, 15 फरवरी को होगी शुरू; जानिए- कहां का कितना किराया

दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1760 रुपये है और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3310 रुपये है. जबकि, वापसी में वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1700 रुपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3260 रुपये है. दोनों किराये में खान-पान का भी शुल्क शामिल है.

VIDEO : आज से दौड़ने लगेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण ‘मेक इन इंडिया' पहल के तहत चेन्नई में इंडियन कोच फैक्टरी में किया गया है.
(इनपुट भाषा से)